दुबई: पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक लगाने वाले बल्लेबाजों में शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड टूट गया। वह अपने 99 मैचों के करियर में 8 बार खाता खोले बिना आउट हुए थे। अफरीदी को सोशल मीडिया पर डकरिदी के नाम से भी ट्रोल किया जाता है। वैसे तो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक उमर अकमल के नाम है। वह 10 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। अफरीदी दूसरे नंबर पर थे लेकिन अब तीसरे पर आ गए हैं।
सैम अयूब अफरीदी से आगे निकले
युवा बल्लेबाज सैम अयूब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में वह बिना कोई रन बनाए आउट हुए। इस टूर्नामेंट की ग्रुप राउंड के तीनों मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। यानी 6 मैचों में चार बार वह डक हो चुके हैं। 23 साल के अयूब ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें वह 9 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। इस तरह वह शाहिद अफरीदी से भी आगे निकल गए।
अगर प्रति मैच औसत देखा जाए तो सैम अयूब पहले नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने अभी तक 45 पारियों में बैटिंग की है। यानी 5 पारी में एक बार वह बिना रन बनाए आउट होते हैं। अफरीदी करीब 11 पारियों में एक बार जीरो पर आउट हुए हैं तो उमर अकमल ने करीब 8 पारियों में एक बार जीरो बनाया है।
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक
उमर अकमल- 10 डक (79 पारी)
सैम अयूब- 9 डक (45 पारी)
शाहिद अफरीदी- 8 डक (91 पारी)
कामरान अकमल- 7 डक (53 पारी)
मोहम्मद हफीज- 7 डक (108 पारी)
बाबर आजम- 7 डक (121 पारी)
श्रीलंका के शनाका लिस्ट में टॉप पर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दासुन शनाका का नाम है। वह 14 बार डक हुए हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 13-13 बार टी20 इंटरनेशनल में खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।
सैम अयूब अफरीदी से आगे निकले
युवा बल्लेबाज सैम अयूब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में वह बिना कोई रन बनाए आउट हुए। इस टूर्नामेंट की ग्रुप राउंड के तीनों मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। यानी 6 मैचों में चार बार वह डक हो चुके हैं। 23 साल के अयूब ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें वह 9 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। इस तरह वह शाहिद अफरीदी से भी आगे निकल गए।
अगर प्रति मैच औसत देखा जाए तो सैम अयूब पहले नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने अभी तक 45 पारियों में बैटिंग की है। यानी 5 पारी में एक बार वह बिना रन बनाए आउट होते हैं। अफरीदी करीब 11 पारियों में एक बार जीरो पर आउट हुए हैं तो उमर अकमल ने करीब 8 पारियों में एक बार जीरो बनाया है।
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक
उमर अकमल- 10 डक (79 पारी)
सैम अयूब- 9 डक (45 पारी)
शाहिद अफरीदी- 8 डक (91 पारी)
कामरान अकमल- 7 डक (53 पारी)
मोहम्मद हफीज- 7 डक (108 पारी)
बाबर आजम- 7 डक (121 पारी)
श्रीलंका के शनाका लिस्ट में टॉप पर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दासुन शनाका का नाम है। वह 14 बार डक हुए हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 13-13 बार टी20 इंटरनेशनल में खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।
You may also like
रोडवेज बस स्टैंड पर अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, पहलगाम आतंकी हमले का किया था जिक्र
सुनीता आहूजा पर चढ़ा नवरात्रि का रंग, पंडाल में किया जमकर गरबा
यश चोपड़ा ने जब स्विट्जरलैंड को बना दिया बॉलीवुड का 'लव स्पॉट', मिला था अनोखा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कड़ी मेहनत और लगन की मिसाल बने राहुल देव और महेंद्र कपूर, जानें इन दो कलाकारों की अनकही कहानी