'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ और घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया। जिसके बाद नेहल चुडासमा ने फैसला लिया और प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। इसके बाद अब जो प्रोमो सामने आया है, उसमें अमल मलिक, बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला है।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर अमल मलिक और बसीर ने सवाल उठाए। तीनों की बहस बाजी देखने को मिली। बीते एपिसोड में पहले दोनों का झगड़ा प्रणित मोरे से हुआ था। और अब आने वाले एपिसोड में वो दोनों घर के कैप्टन से भिड़ेंगे। अभिषेक बाहर गार्डन एरियो में अमल के पास आकर पूछते हैं कि उन्होंने क्या प्रणित को हाथ लगाया था? इस पर सिंगर बताते हैं कि हां, उन्हें टच किया था।
अभिषेक और अमल-बसीर का झगड़ा
फिर अवेज ने कहा कि ये तो प्रवोकिंग ही है तो अभिषेक भी बोले कि प्रवोक मत करो। फिर अमल बोले, 'प्रवोक किया। जा कप्तान। मैं एक्सलेट होना चाहता हूं। धक्का मारता तो सीधा गांव पहुंचता। मेरे पास बेवकूफी भरे टॉपिक के लिए मत आओ।' फिर प्रणित भी आए और उन्होंने कहा कि टच किया था। तो बसीर बोले कि वो तो बाद में आया था न। अमल ने भी धमकी देते हुए कहा कि वह टच करेंगे। शिकायत करनी है या हाथ उठना है तो उठाओ।
अभिषेक को मिला विशेष अधिकार
इसके बाद अभिषेक बजाज को बतौर कैप्टन एक विशेष अधिकार मिलता है, उनसे पूछा जाता है कि वह किस फेवरेट महिला सदस्य को कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने की बहुत बड़ी एडवांटेज दे सकते हैं। जिसके बाद वह किसका नाम चुनते हैं, इसकी जानकारी नहीं हुई है। मगर 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, कुल पांच दावेदार कैप्टेंसी के लिए टास्क करते हैं, जिसमें अभिषेक, अवेज, गौरव, कुनिका, फरहाना होते हैं। इसमें नेहल का भी अहम रोल होगा, जो फैसला लेंगी और किसी एक को कप्तान बनाएंगी।
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर अमल मलिक और बसीर ने सवाल उठाए। तीनों की बहस बाजी देखने को मिली। बीते एपिसोड में पहले दोनों का झगड़ा प्रणित मोरे से हुआ था। और अब आने वाले एपिसोड में वो दोनों घर के कैप्टन से भिड़ेंगे। अभिषेक बाहर गार्डन एरियो में अमल के पास आकर पूछते हैं कि उन्होंने क्या प्रणित को हाथ लगाया था? इस पर सिंगर बताते हैं कि हां, उन्हें टच किया था।
Gharwaalon ko nahi hai Abhishek ki captaincy pe bharosa, kya hoga ab iska nateeja? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 24, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}… pic.twitter.com/ztFn3P2QJU
Tomorrow Promo - Abhishek Bajaj vs Amaal Mallik 🔥 #BiggBoss19 https://t.co/2spQo2BQyI
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 23, 2025
अभिषेक और अमल-बसीर का झगड़ा
फिर अवेज ने कहा कि ये तो प्रवोकिंग ही है तो अभिषेक भी बोले कि प्रवोक मत करो। फिर अमल बोले, 'प्रवोक किया। जा कप्तान। मैं एक्सलेट होना चाहता हूं। धक्का मारता तो सीधा गांव पहुंचता। मेरे पास बेवकूफी भरे टॉपिक के लिए मत आओ।' फिर प्रणित भी आए और उन्होंने कहा कि टच किया था। तो बसीर बोले कि वो तो बाद में आया था न। अमल ने भी धमकी देते हुए कहा कि वह टच करेंगे। शिकायत करनी है या हाथ उठना है तो उठाओ।
It's Amaal Mallik vs. Pranit More in tonight's episode #BiggBoss19 pic.twitter.com/ELDBk265kI
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 23, 2025
अभिषेक को मिला विशेष अधिकार
इसके बाद अभिषेक बजाज को बतौर कैप्टन एक विशेष अधिकार मिलता है, उनसे पूछा जाता है कि वह किस फेवरेट महिला सदस्य को कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने की बहुत बड़ी एडवांटेज दे सकते हैं। जिसके बाद वह किसका नाम चुनते हैं, इसकी जानकारी नहीं हुई है। मगर 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, कुल पांच दावेदार कैप्टेंसी के लिए टास्क करते हैं, जिसमें अभिषेक, अवेज, गौरव, कुनिका, फरहाना होते हैं। इसमें नेहल का भी अहम रोल होगा, जो फैसला लेंगी और किसी एक को कप्तान बनाएंगी।
You may also like
धनु राशिफल 25 सितंबर 2025: नवमी के चौथे दिन मां कुशमांडा देंगी धन और स्वास्थ्य का वरदान, लेकिन सावधान रहें इन बातों से!
मकर राशि वाले हो जाएं तैयार! नवरात्रि के चौथे दिन 25 सितंबर को किस्मत देगी बड़ा सरप्राइज?
करंट से छात्राओं की मौत : बिजली विभाग के एसडीओ और जेई सस्पेंड, एफआईआर
मायावती की रैली से पहले अखिलेश का बिग पॉलिटिकल मूव, आजम से मुलाकात में फिक्स होगा 2027 का गेमप्लान, सब समझिए
क्या आप जानते हैं कि यदि आप बहुत देर तक सोते हैं तो क्या होता है?