लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (CSIR) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक की पत्नी के लगभग 15 लाख रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी हो गई। यह घटना गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम राप्ती सागर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में हुई। भाग्यश्री अपने पति डॉ. मनीष भोयर के साथ यात्रा कर रही थीं। उन्होंने सुबह लगभग साढ़े चार बजे झांसी स्टेशन पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य पाया, लेकिन कुछ देर बाद उनका पर्स गायब हो गया। दंपती दीपावली की छुट्टी के बाद वापस लखनऊ लौट रहा था।
डॉ. मनीष भोयर महाराष्ट्र के वर्धा जिले के निवासी हैं। वह लखनऊ के निराला नगर स्थित सीएसआईआर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वे 28 अक्टूबर को पत्नी भाग्यश्री के साथ तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस में हिंगणाघाट रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे। दोनों ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच (एच-1) की सीट संख्या ई-13 और 14 पर यात्रा कर रहे थे।
चोरी हुए पर्स में 125 ग्राम सोने के आभूषणचोरी हुए पर्स में लगभग 125 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई है। इन आभूषणों में एक मंगलसूत्र, एक रानीहार, एक कड़ा, एक अंगूठी, दो कान के कुंडल, एक चेन और दो छोटी कान की चेन शामिल थीं। लखनऊ पहुंचने पर डॉ. भोयर ने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यात्रियों की सूची खंगाल रही जीआरपीजीआरपी अब आसपास के स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यात्रियों की सूची भी जांची जा रही है ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके। यह चोरी दीपावली की छुट्टियों के बाद घर लौटते समय हुई।
डॉ. मनीष भोयर महाराष्ट्र के वर्धा जिले के निवासी हैं। वह लखनऊ के निराला नगर स्थित सीएसआईआर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वे 28 अक्टूबर को पत्नी भाग्यश्री के साथ तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस में हिंगणाघाट रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे। दोनों ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच (एच-1) की सीट संख्या ई-13 और 14 पर यात्रा कर रहे थे।
चोरी हुए पर्स में 125 ग्राम सोने के आभूषणचोरी हुए पर्स में लगभग 125 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई है। इन आभूषणों में एक मंगलसूत्र, एक रानीहार, एक कड़ा, एक अंगूठी, दो कान के कुंडल, एक चेन और दो छोटी कान की चेन शामिल थीं। लखनऊ पहुंचने पर डॉ. भोयर ने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
यात्रियों की सूची खंगाल रही जीआरपीजीआरपी अब आसपास के स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यात्रियों की सूची भी जांची जा रही है ताकि संदिग्धों का सुराग मिल सके। यह चोरी दीपावली की छुट्टियों के बाद घर लौटते समय हुई।
You may also like

260 रुपये चोरी मामले में टकसाल कर्मचारी को राहत नहीं, कोर्ट ने कहा- इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला

SM Trends: 3 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

देश में रहना है तो 'वंदे मातरम' गाना होगा : आचार्य तुषार भोसले




