अगली ख़बर
Newszop

अजय देवगन की मां संग मस्ती करती दिखीं काजोल, दिवाली बाद इन तस्वीरों पर बोले लोग- 10 मीटर कपड़े में सबका बन गया?

Send Push
दिवाली के मौके पर जहां फिल्मी सितारों ने इस सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर की हैं, वहीं काजोल ने एक दिन बाद इस त्यौहार की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। काजोल ने दिवाली पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है और इसके साथ उन्होंने सबको नए साल की बधाई भी दी है।

काजोल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। इस तस्वीर में अजय देवगन, बेटा युग और बेटी नीसा देवगन भी दिख रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'जिंदगी एक साइकल है। कल दिवाली थी और किसी चीज की शुरुआत और किसी और चीज का अंत था। हम बस इतना ही कह सकते हैं कि जिंदगी का मतलब परिवार और प्यार है। आप सभी को ओम शांति शांति।'


काजोल अपनी सासु मां वीना देवगन के साथ दिख रहीं

इन तस्वीरों में काजोल ने मां तनुजा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें अजय देवगन औक काजोल की बहन तनीषा भी दिख रही हैं। वहीं एक और फोटो में काजोल अपनी सासु मां वीना देवगन के साथ पोज देती दिख रही हैं। इस तस्वीर से सास-बहू की खूबसूरत बॉन्डिंग भी बिल्कुल साफ नजर आ रही है।

image
'मुझे अच्छा लग रहा कि उन्होंने एक ही साइट से चार कुर्ते खरीदे'

काजोल के इस पोस्ट पर उनकी बहन तनीषा ने कॉमेंट सेक्शन में हार्ट और नजर न लगने वाली इमोजी शेयर की है। हालांकि, यूजर्स ने जो कॉमेंट किया है, उसमें उन्होंने घर के मेल मेंबर्स पर कॉमेंट किया है। इस तस्वीर में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी दिख रहे हैं। लोगों ने कहा, 'लगता है 10 मीटर कपड़े में सबका कुर्ता सिल गया।' दरअसल इन तस्वीरों में सभी मेल मेंबर्स ने एक ही तरह के कुर्ते पहन रखे हैं। एक और ने कहा, 'मुझे यह बहुत पसंद आया कि उन्होंने एक ही साइट से चार कुर्ते खरीदे, एक ही रंग के, एक ही डिज़ाइन में और अलग-अलग साइज में।'


काजोल इन दिनों शो होस्ट कर रहीं
बता दें कि काजोल इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में नजर आ रही हैं जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 25 सितंबर 2025 से स्ट्रीम हो रहा है। ये भी बताते चलें कि यह एक अनस्क्रिप्टेड टॉक शो है जिसमें ये दोनों एक्ट्रेसेस की मशहूर हस्तियां सिलेब्रिटी मेहमानों के साथ मजेदार और बिंदास बातचीत करती दिखती हैं। वहीं इस साल काजोल ने फिल्म 'मां' से हॉरर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। यह हॉरर जॉनर में उनका पहला कदम था और इसे उनके पति अजय देवगन ने ही को-प्रड्यूस किया था। इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी के किरदार की एक शैतान से रक्षा करती दिखीं हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें