'बिग बॉस 19' के घर में हवा उल्टी बहने लगी है, मिजाज बदले-बदले दिख रहे हैं और लोगों पर चढ़ा रंग भी अब उतरने लगा है। 'बिग बॉस' को मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शल रिएलिटी शो ऐसे ही नहीं कहा जाता। इस शो में अच्छे-अच्छों के तेवर बदले हैं। फिलहाल जो पहले दिन से तान्या मित्तल का जो अंदाज दिख रहा था, वो अब बदला-बदला सा दिख रहा है। अमल मलिक की गलतियों पर आंखें बंद करने वालीं, उनके गुस्से पर प्यार और केयर जताने वालीं तान्या को अमल ने जब से बहन कहा, उनका रुख ही बदल गया है।
फिलहाल एक प्रोमो वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में फरहाना तान्या की क्लास लगा रही हैं और इसकी वजह हैं अमल मलिक। फरहाना तान्या से कहती दिख रही हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है।'
तान्या ने कहा- मैं जिस इंसान के साथ रहना चाहती हूं, वो ऐसा नहीं
तान्या ने कहा, 'किसी के लिए भी अगर फीलिंग्स होगी तो मेरी फीलिंग्स अब लॉन्ग टर्म है। मैं अपनी लाइफ में अब सेटल होना चाहती हूं। अमाल और मैं दोनों बहुत अलग इंसान हैं। अमाल जिस तरह चीखता-चिल्लाता है, किसी की बात नहीं सुनता है... और मैं जिस इंसान के साथ रहना चाहती हूं, वो ऐसा नहीं..बल्कि वो इंसान सभी की केयर करता हो।'
तान्या बोलीं- अमाल मेरे लिए कुछ नहीं करता
वो आगे कहती हैं, 'अमाल मेरे लिए कुछ नहीं करता है, वो मेरे से नहीं पूछता कभी कि तुझे कुछ चाहिए, तू ठीक है, तेरे कपड़े, तेरा खाना। जब कोई सामने वाला कुछ भी रिटर्न नहीं करता है तो आपके मन में इस तरह की फीलिंग्स आ ही नहीं सकती।'
तान्या ने बताया- वो मुझे तेज तर्रार, शातिर और गेमर समझता है
तान्या आगे कहती हैं, 'अमाल का सारा कम्फर्ट नीलम के साथ ह, कि उसके साथ कुछ हुआ। वो मुझे तेज तर्रार, शातिर और गेमर समझता है। अगर मान लो कि मैं उसके साथ बात कर रही हूं तो वो मैनिपुलेटिव हूं। तो ऐसा व्यक्ति जो मुझे खराब समझता है, मैं उसके लिए फीलिंग्स क्यों रखूंगी? जब कोई टास्क होता है तो वह बस नीलम और शहबाज से ही बात करता है क्योंकि वो कभी मेरे पर ट्रस्ट नहीं करता।'
फरहाना ने कहा- इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने ल
इसी पर फरहाना उन्हें झाड़ देती हैं। वो कहती हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमाल को भाई मानती थी। इतना किसी के पीछे नहीं मरते, अलग ही इंसान बन जाती है तू अमाल के सामने।' तान्या कहती हैं, 'अमाल के लिए? उसे लेकर मैं कन्सर्न बहुत हूं।' फरहाना कहती हैं, 'इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने लगे।
तान्या ने कहा- मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी
तान्या कहती हैं, 'मेरे लिए वो मैटर नहीं करता क्योंकि मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है। बस। फरहाना फिर कहती हैं, 'क्या तुम्हारे मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स है?
अमल मलिक और तान्या मित्तल की नजदीकियां चर्चा में रही
बताते चलें कि एक वक्त शो में ऐसा भी दिखा है जहां अमल मलिक और तान्या मित्तल की नजदीकियां चर्चा में रही थीं। एक बार तो मालती ने टास्क के दौरान तान्या पर अमल की फोटो को किस करने का भी आरोप लगाया था। यहां ये भी बता दें कि अमल मलिक एक नहीं बल्कि कई बार ये बता तुके हैं कि बाहर कोई ऐसा है जो उनका इंतजार कर रहा है। उन्होंने उन्हें बहुत मिस करने की भी बातें कही थीं।
अमल ने तान्या को कहा था बहन जैसी
वहीं हाल ही में सलमान खान ने तान्या मित्तल से पूछा था कि वह अमल मलिक के कपड़ों में क्यों घूम रही थीं। इसपर तान्या ने कहा था कि वो 'बिग बॉस 19' के आईटी बॉय लगते हैं। माना जा रहा था कि शो में नीलम गिरी से लेकर मालती चाहर तक, सभी उन्हें शो में अपना 'बॉयफ्रेंड' बनाना चाहती हैं। वहीं अमल के स्वेटर में तान्या को देखकर सिंगर से सलमान ने पूछा था कि इसपर उन्होंने कहा था कि वो उनकी बहन की तरह है।
फिलहाल एक प्रोमो वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में फरहाना तान्या की क्लास लगा रही हैं और इसकी वजह हैं अमल मलिक। फरहाना तान्या से कहती दिख रही हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है।'
Farhana ne kiya Amaal ko lekar Tanya se sawaal, kya ab hoga iss baat se ghar me naya bawaal? 🫣
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 3, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/JGJr7UoS0E
तान्या ने कहा- मैं जिस इंसान के साथ रहना चाहती हूं, वो ऐसा नहीं
तान्या ने कहा, 'किसी के लिए भी अगर फीलिंग्स होगी तो मेरी फीलिंग्स अब लॉन्ग टर्म है। मैं अपनी लाइफ में अब सेटल होना चाहती हूं। अमाल और मैं दोनों बहुत अलग इंसान हैं। अमाल जिस तरह चीखता-चिल्लाता है, किसी की बात नहीं सुनता है... और मैं जिस इंसान के साथ रहना चाहती हूं, वो ऐसा नहीं..बल्कि वो इंसान सभी की केयर करता हो।'
तान्या बोलीं- अमाल मेरे लिए कुछ नहीं करता
वो आगे कहती हैं, 'अमाल मेरे लिए कुछ नहीं करता है, वो मेरे से नहीं पूछता कभी कि तुझे कुछ चाहिए, तू ठीक है, तेरे कपड़े, तेरा खाना। जब कोई सामने वाला कुछ भी रिटर्न नहीं करता है तो आपके मन में इस तरह की फीलिंग्स आ ही नहीं सकती।'
तान्या ने बताया- वो मुझे तेज तर्रार, शातिर और गेमर समझता है
तान्या आगे कहती हैं, 'अमाल का सारा कम्फर्ट नीलम के साथ ह, कि उसके साथ कुछ हुआ। वो मुझे तेज तर्रार, शातिर और गेमर समझता है। अगर मान लो कि मैं उसके साथ बात कर रही हूं तो वो मैनिपुलेटिव हूं। तो ऐसा व्यक्ति जो मुझे खराब समझता है, मैं उसके लिए फीलिंग्स क्यों रखूंगी? जब कोई टास्क होता है तो वह बस नीलम और शहबाज से ही बात करता है क्योंकि वो कभी मेरे पर ट्रस्ट नहीं करता।'
फरहाना ने कहा- इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने ल
इसी पर फरहाना उन्हें झाड़ देती हैं। वो कहती हैं, 'अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमाल को भाई मानती थी। इतना किसी के पीछे नहीं मरते, अलग ही इंसान बन जाती है तू अमाल के सामने।' तान्या कहती हैं, 'अमाल के लिए? उसे लेकर मैं कन्सर्न बहुत हूं।' फरहाना कहती हैं, 'इतना भी कन्सर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखने लगे।
तान्या ने कहा- मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी
तान्या कहती हैं, 'मेरे लिए वो मैटर नहीं करता क्योंकि मैं उसका ध्यान रख रही हूं वो मेरी खुशी है। बस। फरहाना फिर कहती हैं, 'क्या तुम्हारे मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स है?
अमल मलिक और तान्या मित्तल की नजदीकियां चर्चा में रही
बताते चलें कि एक वक्त शो में ऐसा भी दिखा है जहां अमल मलिक और तान्या मित्तल की नजदीकियां चर्चा में रही थीं। एक बार तो मालती ने टास्क के दौरान तान्या पर अमल की फोटो को किस करने का भी आरोप लगाया था। यहां ये भी बता दें कि अमल मलिक एक नहीं बल्कि कई बार ये बता तुके हैं कि बाहर कोई ऐसा है जो उनका इंतजार कर रहा है। उन्होंने उन्हें बहुत मिस करने की भी बातें कही थीं।
अमल ने तान्या को कहा था बहन जैसी
वहीं हाल ही में सलमान खान ने तान्या मित्तल से पूछा था कि वह अमल मलिक के कपड़ों में क्यों घूम रही थीं। इसपर तान्या ने कहा था कि वो 'बिग बॉस 19' के आईटी बॉय लगते हैं। माना जा रहा था कि शो में नीलम गिरी से लेकर मालती चाहर तक, सभी उन्हें शो में अपना 'बॉयफ्रेंड' बनाना चाहती हैं। वहीं अमल के स्वेटर में तान्या को देखकर सिंगर से सलमान ने पूछा था कि इसपर उन्होंने कहा था कि वो उनकी बहन की तरह है।
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




