नई दिल्ली: जिम्बाब्वे और नामीबिया ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफ्रीका क्वालीफायर से टी20 विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली नामीबिया पहली टीम बनी। नामीबिया का यह चौथा टी20 विश्व कप होगा। टी20 विश्व कप 2021, 2022 और 2024 में भी टीम ने क्वालीफाई किया था। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे 7वीं बार टूर्नामेंट में खेलेगी। 2024 में हुए टी20 विश्व कप में उसे जगह नहीं मिल पाई थी। टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
नामीबिया ने तंजानिया को हराया
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अफ्रीकी रीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने कप्तान गेरहॉर्ड इरासमस के 55 और जेजे स्मिट के नाबाद 61 रन की बदौलत 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और 63 रन से मैच हार गई। हार के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने का मौका चूक गई।
बल्लेबाजी के दौरान 61 रन बनाने वाले जेजे स्मिट ने 3 विकेट लिए और अपनी टीम को विश्व कप का टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अफ्रीका रीजन से दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली टीम है।
केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे को मिली जीत
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने केन्या को 7 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए केन्या ने 6 विकेट पर 122 रन नबाए। राकेप पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फेल रहे। ब्लेसिंग मुजरबानी को दो विकेट मिले। जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने सिर्फ 25 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
नामीबिया ने तंजानिया को हराया
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अफ्रीकी रीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने कप्तान गेरहॉर्ड इरासमस के 55 और जेजे स्मिट के नाबाद 61 रन की बदौलत 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और 63 रन से मैच हार गई। हार के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने का मौका चूक गई।
बल्लेबाजी के दौरान 61 रन बनाने वाले जेजे स्मिट ने 3 विकेट लिए और अपनी टीम को विश्व कप का टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अफ्रीका रीजन से दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली टीम है।
केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे को मिली जीत
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने केन्या को 7 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए केन्या ने 6 विकेट पर 122 रन नबाए। राकेप पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फेल रहे। ब्लेसिंग मुजरबानी को दो विकेट मिले। जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने सिर्फ 25 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
You may also like
झारखंड : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली हजारीबाग के तेतरिया गांव की तस्वीर
अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार
IND vs WI: ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक, बन गए ऐसा करने वाले 12वें खिलाड़ी
NZ vs AUS 3rd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी