नई दिल्ली। सोना लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। पहले कयास लग रहे थे कि इस साल दिसंबर तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 1.25 लाख हो सकता है, लेकिन जिस तरह सोना लगातार महंगा हो रहा है, उससे अब इन अटकलों ने जोर पकड़ा है कि 2026 में 24 कैरेट सोने की कीमत 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है। उधर, चांदी भी लगातार महंगी हो रही है। दिवाली से पहले चांदी की कीमत 1.64 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सोने के नए भाव बताए गए हैं। सर्राफा बाजार में इसी भाव पर सोमवार को सोना बिक रहा है। एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत अब 123770 रुपए हो चुकी है। जबकि, शुक्रवार को इसकी कीमत 121525 रुपए थी। यानी कीमत में 2245 रुपए का इजाफा हुआ है। एसोसिएशन की वेबसाइट में बताया गया है कि सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 120800 हो गई है। वहीं, 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत अब 100250 रुपए है। सोने और चांदी के भाव दिवाली के त्योहार के बाद भी नीचे आने की गुंजाइश नहीं है। इसकी वजह ये है कि नवंबर में शादियां भी शुरू हो जाएंगी।
इस साल जनवरी से सोने की कीमत में लगातार उछाल आता गया है। जनवरी में सोना आम आदमी की जेब पर इतना भारी नहीं था। जनवरी के भाव से सोने की कीमत 50 फीसदी तक बढ़ चुकी है। रूस और यूक्रेन युद्ध, डॉलर के भाव में उठापटक और मंदी की आशंका के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का असर सोना महंगा करा रहा है। फिलहाल इन सभी में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। शेयर बाजार में भी निवेशकों को इस साल अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है। इस वजह से सोने और चांदी में निवेशकों की बढ़ती रुचि से भी भाव ऊपर पहुंच रहे हैं।
The post Gold Price Today: 1.5 लाख का होगा 10 ग्राम सोना!, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा? appeared first on News Room Post.
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
बिहार विधानसभा चुनाव: जन सुराज ने दूसरी लिस्ट की जारी, 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Health Tips- क्या आप फैटी लिवर से परेशान हैं, तो पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स
50+ Happy Diwali Shayari in Hindi (2025): दिल छू लेने वाली दिवाली शायरी और शुभकामनाएं
Anta Assembly by-election: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने दाखिल किया नामांकन