नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। जब भी दोनों स्टार किसी इवेंट या स्टेज शो के लिए जाते हैं तो सड़कों पर भारी जाम लग जाता है। बहुत सारे फैंस हैं जो निरहुआ-आम्रपाली दुबे से मिलना चाहते हैं लेकिन दोनों स्टार्स से मिलना और बात करना मुश्किल हो जाता है लेकिन रात की रात आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों के फैंस के लिए खास रहने वाली है, क्योंकि दोनों स्टार्स से बात करने मौका जो मिलने वाला है। अब वो कैसे..हम बताते हैं।
रात को 9 बजे होगी मुलाकात
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल टीवी पर रिलीज होने वाली है। अब फिल्म का जमकर प्रमोशन करने के लिए आम्रपाली दुबे, निरहुआ और पराग पाटिल इंस्टा लाइव करने वाले हैं और अपने फैंस से बात करने वाले हैं। आम्रपाली ने लाइव की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- रात 9 बजे मिलते हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल 7 सितंबर को टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म को फैंस ज़ी बाइस्कोप पर शाम सात बजे देख सकते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Parag Patil (@parag.patil.style.cinemaa)
2 साल बाद हो रही रिलीज
बता दें कि फसल फिल्म 2 साल पहले आई थी और सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब जाकर फिल्म को टीवी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। बता दें कि इसी फिल्म का गाना मेहरुन कलर साड़ियां काफी वायरल हुआ था, जिस पर 287 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। गाने पर लाखों प्यारी-प्यारी रील बनी थी। काम की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस की रोजा, साइकिल वाली दीदी, सास बहू और यमराज और मधुमति आने वाली है, जबकि निरहुआ की पटना से पाकिस्तान और बलमवा बड़ा नादान-2 आने वाली है।
The post करनी है आम्रपाली दुबे और निरहुआ से सीधी बात, करना होगा आज रात का इंतजार appeared first on News Room Post.
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी