इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के रीजेंट पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक 20 वर्षीय युवती ने अपने ही परिचितों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके दोस्त ने जन्मदिन मनाने के बहाने उसे फ्लैट पर बुलाया, जहां दो युवकों ने मिलकर उसका रेप किया।
जन्मदिन के बहाने बुलाया था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता हरिदेवपुर इलाके की रहने वाली है शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। इसी मौके पर उसका परिचित चंदन मलिक उसे अपने दोस्त दीप के फ्लैट पर ले गया। वहां तीनों ने साथ में जन्मदिन का जश्न मनाया और खाना खाया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह घर लौटने लगी तो दोनों युवकों ने उसे रोक लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद, दोनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
कैसे तेसे पहुंची घर
खबरों की माने तो किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर पीड़िता अपने घर पहुंची। वहां उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद शनिवार को ही वह परिवार के साथ थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
pc-hindustan
You may also like
बिहार चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित : सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
भोपालः पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च
अनूपपुर: सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
हो गई है गैस तो तुरंत पी लें` इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया