इंटरनेट डेस्क। झारखंड के जामताड़ा के मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। इस घटना से पूरे इलाके सन्नाटा पसर गया है। यहां नशे में धुत एक पत्नी ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी और इसके बाद शव को पकड़कर जोर-जोर से रोती-चिल्लाती रही।
क्या हुआ था
यह खौफनाक घटना रविवार रात करीब नौ बजे कुर्मीपाड़ा पाइप लाइन इलाके में हुई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक महावीर (35) और उसकी पत्नी काजल ने घटना से कुछ देर पहले साथ मिलकर शराब पी थी। इसी दौरान काजल ने अपने पति से नए मोबाइल की मांग की, जिसे लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर काजल ने महावीर के सीने में चाकू घोंप दिया।
हो गया मर्डर
खबरों की माने तो चाकू इतनी गहराई तक मारा गया कि लगातार खून बहने के कारण महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। नशे की हालत में काजल शव को पकड़कर रोती-चिल्लाती रही, जबकि पास में खून से सना चाकू पड़ा था। महावीर पेशे से ट्रक चालक था और रविवार शाम अपने ट्रक को मिहिजाम बेसिक स्कूल के पास खड़ा कर किराए के मकान पर लौटा था। उस दिन उसका बड़ा भाई अवधेश यादव गांव से आया था। घर पहुंचने के बाद महावीर, काजल और अवधेश ने साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद अवधेश कमरे में सोने चला गया, जबकि बाहर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ, जो हत्या तक जा पहुंचा।
pc- jagran
You may also like
महान अंपायर डिकी बर्ड का 92 वर्ष की आयु में निधन
बिहार की जनता कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं कर सकती : मनोज भारती
राजस्थान : बूंदी में हिंदू युवक के जबरन धर्म परिवर्तन से आक्रोश, कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
झारखंड: देवघर में 2 करोड़ की बैंक डकैती, मंत्री इरफान अंसारी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
विक्की जैन का बॉलीवुड डेब्यू, पत्नी अंकिता ने दी बधाई