इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बिगड़े संबंधों के सुधरने के संकेत मिलते दिख रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच सौहार्दपूर्ण ट्वीट के आदान प्रदान के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत नामित किए गए सर्गियो गोर ने दावा किया कि टैरिफ के मामले पर भारत और अमेरिका के बीच बहुत ज्यादा मतभेद नहीं है।

सुलझ सकता हैं मसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अगले कुछ हफ्तों में इन मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन भारत के साथ व्यापार बाधाओं को सुलझाने के लिए बातचीत के बिंदु तैयार कर रहा है। सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सामने अपने कन्फर्मेशन के लिए पेश हुए सर्गियो गोर ने ये भी दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप क्वाड देशों के नेताओं से मिलने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत में होगा शिखर सम्मेलन
गौरतलब है कि क्वाड देशों, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नवंबर में भारत में शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के शामिल होने पर ऊहापोह कायम है। टैरिफ मुद्दे पर बिगड़े संबंधों के मद्देनजर ट्रंप का भारत आना रद माना जा रहा था। लेकिन अब ट्रंप भारत का दौरा कर सकते है।
pc- the hindu,newindianexpress.com,newsnation
You may also like
सिर्फ मसाला नहीं, जीवन रक्षक औषधि है हल्दी, आयुर्वेद से लेकर विज्ञान तक में जिक्र
देश के विकास में अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. कलाम का योगदान अमूल्य: गजेंद्र सिंह शेखावत
पैरासिटामोल से भी तेज असर करती है ये देसी जड़ी-बूटी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
रकुल प्रीत सिंह को जन्मदिन पर जैकी भगनानी ने खास अंदाज में दी बधाई
बिहार को राजद का जंगलराज नहीं चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य