PC: amarujala
'बिग बॉस 19' के घर में इस वीकेंड के वार में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। हाल ही में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें घरवाले आपस में झगड़ते, एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।
नॉमिनेशन टास्क
नॉमिनेशन टास्क में एक 'हॉन्टेड प्लेग्राउंड' दिखाया गया है। इस टास्क में दो टीमें बनाई गई हैं। जिसमें दोनों टीमों को चुड़ैलों से खुद को बचाना है और खुद को सुरक्षित रखना है। जिस टीम के सदस्यों को चुड़ैलों ने सबसे ज्यादा परेशान किया होगा, उसे घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट मालती चाहर इस टास्क की मॉनिटर बनीं।
नॉमिनेट हुए सदस्यों के नाम
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से छह सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।
जीशान कादरी
नीलम गिरी
मृदुल तिवारी
बसीर अली
अशनूर कौर
प्रणित मोरे
नॉमिनेशन टास्क में अमाल मलिक और अशनूर कौर के बीच ज़बरदस्त टक्कर होती है। नेहल, जीशान कादरी को निशाना बनाती हैं, तो मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल को। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ़्ते नीलम गिरी और जीशान कादरी के घर से बाहर होने की संभावना ज़्यादा है। क्योंकि उनका खेल साफ़ नहीं दिख रहा है और उन्हें वोट भी कम मिले हैं। इसलिए आने वाला 'वीकेंड का वार' और भी दिलचस्प होने वाला है।
You may also like
बिहार विधानसभा: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को नतीजों का एलान, जानिए अहम बातें
मकर राशिफल 7 अक्टूबर: आज इन रंगों और अंकों से चमकेगा आपका दिन!
अंक ज्योतिष: अपनी जन्मतिथि से जानें अपना भाग्य? अंक ज्योतिषी से जानें अपना लकी नंबर
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो` का सेवन शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
कब्ज से परेशान लोग इन 5 फूड्स का भरपूर सेवन करें, पेट साफ रहेगा, आंतों की सेहत में होगा सुधार