इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी हैं, मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है, दिन में अच्छी धूप खिल रही हैं और लोगों को थोड़ी गर्मी भी सता रही है। हालांकि 3-4 दिन से उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश हो रही है। जयपुर मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा, दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश रहेगी, अगर बात करें राजस्थान में पिछले 24 घंटे में बारिश की तो उदयपुर के गोगुंदा में 15एमएम, प्रतापगढ़ के दलोत में 6एमएम और उदयपुर के झाड़ोल में 1 एमएम बारिश दर्ज हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा।
हो सकती हैं बारिश
राजधानी जयपुर में आज तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 27.8 उदयपुर का तापमान 25.6 और कोटा का तापमान 29.4 डिग्री तक रह सकता है, उदयपुर में सबसे अधिक 82 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, वहीं झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अलावा नक्षत्र विशेषज्ञ के अनुसार नवरात्रि में हथिया नक्षत्र के चलते बारिश की संभावना भी बनी रहती है और इसका प्रभाव रहता है।
pc- jagran
You may also like
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर` ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
कांग्रेस ने किया झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा, कुमार राजा बने रांची महानगर के अध्यक्ष
उपायुक्त ने सात सेवानिवृत शिक्षकों को दी विदाई, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99%` लोग नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन