इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, मानसून की भारी बारिश के बाद अब राज्य में बारिश का दौर थम गया है। हालांकि कहा जा रहा हैं की मौसम अभी एक बार और यू टर्न लेगा और फिर से बारिश होगी। वैसे गुरूवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगह तेज धूप रही। राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में उमस और गर्मी रही, वहीं पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहे।
जाने कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं के कमजोर होने के साथ ही पश्चिम से आने वाली हवाएं अब तेज होने लगी है, राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान की तरफ सक्रिय होगा, जिसके असर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश होगी।
pc- chinimandi.com
You may also like
रामनगरी अयोध्या में 9वां दीपोत्सव: योगी सरकार की ये योजना जीत लेगी दिल!
साहिबजादा फरहान ने फिर की शर्मनाक हरकत, सुधरने का नही ले रहा नाम, अब भारत के खिलाफ फिर कर दी ये हरकत
आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा पर लगाया राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप
जुबीन गर्ग डेथ केस: दिल्ली से असम पहुंची विसरा रिपोर्ट, एक और शख्स ने दर्ज करवाया बयान
सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को बनाया अखंड, 150वीं जयंती पर देशभर में होगा भव्य आयोजन : संजय सेठ