इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आखिरी का मैच अब ओपचारिकता रह गया है। बता दें कि 1998 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है।
वहीं इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी बाइलेटरल वनडे सीरीज 2017 में जीती थी। बता दें कि सीरीज का दूसरा वनडे बीते 4 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसको साउथ अफ्रीका ने 5 रन से अपने नाम कर लिया।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 50 ओवर में 330 रन बना दिए। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 85 रन मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 58 रन की पारी खेली। 331 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन से मैच हार गई।
PC- espncricinfo.com
You may also like
IIT Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए आईआईटी में निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए ये शर्त
Ranji Trophy 2025-26: बिहार टीम के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने सबसे युवा उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय सेना के जवान, दोनों सेनाओं का रेगिस्तान में युद्धाभ्यास
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही` थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
iPhone 17 Pro को पछाड़ने आ गए ये 5 धांसू Android फोन, कैमरा है जबरदस्त!