इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीना समाप्त होने वाला हैं और 3 दिन बाद अक्टूबर की शुरुआत होने जा रही है। नए महीने में कई बड़े बदलाव आपको देखने को मिलने वाले है। इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन के नियमों तक में बदलाव शामिल हैं। तो आए जानते हैं बड़े बदलावों के बारे में जो अगले महीने की पहली तारीख से होंगे।
पहला बदलाव
1 अक्टूबर से होने वाले बदलावों में लोगों की सबसे ज्यादा निगाह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव पर है, क्योंकि 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तो बदलाव किया है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से नहीं बदली हैं।
दूसरा बदलाव
अक्टूबर महीने की पहली तारीख से होने वाला दूसरा बदलाव रेलवे से जुड़ा हुआ है। 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में सिर्फ ऐसे लोग ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।
pc- istockphoto.com
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1