इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
कंगारू टीम के तीन स्टार क्रिकेटर पहले ओडीआई बाहर हो चुके हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा, विकेटकीपर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।
जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेने के कारण पहले ओडीआई से बाहर रहेंगे।
pc-samacharjagat.com
You may also like
घर बैठे ₹42,000 कमाएं! 10वीं पास को सिर्फ 4 दिन में Data Entry जॉब, अप्लाई करें अभी!
बेरमो विधायक ने किया 71 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार: मेडिकल कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
मप्रः पीएम-कुसुम योजना के द्वितीय चरण में 500 मेगावाट क्षमता के निष्पादित पीपीए का वितरण प्रारंभ
मध्य प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में अग्रसर: मंत्री शुक्ला