इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने पहली लिस्ट में 71, दूसरी में 12 और तीसरी में 18 कैंडिडेट के नाम जारी किए। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और यहां एनडीए मिलकर चुनाव लड़ रहा है। बता दें कि बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं पहला फेज का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने जा रहा है।

घटक दलों के साथ मिलकर लड़ रहा चुनाव
एनडीए के अहम घटक दल के रूप में बीजेपी इस बार जनता दल (यूनाइटेड), लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट की लिस्ट सामने आ चुकी है।

तेजस्वी यादव के सामने उतारा सतीश को
भाजपा ने पहली लिस्ट में 71, दूसरी में 12 और तीसरी में 18 कैंडिडेट के नाम जारी किए है। भाजपा ने अंतिम सूची में दो और महिलाओं को टिकट दिया है। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया है। इस सीट पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उम्मीदवार हैं और यह राजद की परंपरागत सीट रही है। वहीं, बीजेपी ने भभुआ के विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को पाला बदलने का इनाम दिया है।
pc- india tv hindi, DD news,parbhat khabar
You may also like
आंध्र प्रदेश: कुरनूल में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की होगी
कुच कुच होता है: 27 सालों की यादें और जश्न
छठ पूजा के लिए भोजपुरी सिनेमा का नया गीत 'ओरी तर' बना चर्चा का विषय!
सपना चौधरी ने नसीहत देने वालों को दिया जवाब, कहा- मेरी जगह आइए और सह के दिखाइए
जानिए 2 बच्चों के बीच कितना होना चाहिए उम्र का` अंतराल? जल्दी मां बनने के होते हैं ये नुकसान