इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। किरोड़ी लाल मीणा ने अब अचानक झालावाड़ के पीपलोदी गांव पहुंचकर सबको चौंकाया। अचानक स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा के हाथों मेंं 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां थी, जिन्हें देखकर लोग चौंक गए।
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान अपनी जेब से ही मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की नकद सहायता दी। बिना किसी पूर्व सूचना के यहां पहुंचने के कारण अधिकांश पीड़ित परिवार गांव में मौजूद नहीं थे।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नगद राशि उन सभी परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। किरोड़ी लाल मीणा ने इस हादसे पर दुख भी प्रकट किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से भी एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
महिला विश्व कप: बांग्लादेश के सामने 129 पर लुढ़की पाकिस्तान
बरेली बवालः सबने बना लिया था इज्जत का सवाल, नफीस ने उगला सारा सच
बालिका देखभाल संस्थान सुंदरनगर में धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा से गुजरात जा रही 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
आगरा में उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, आठ युवक डूबे, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी