अगली ख़बर
Newszop

फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!

Send Push

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन तय है। हालांकि वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस टीम से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी ब्रेक दिया जा सकता है।

वहीं हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोटों के कारण टीम से बाहर रह सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। देखने वाली बात होगी की भारतीय चयन समिति किसे मौका देती है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दोनों गत सात महीने में काफी मेहनत कर रहे हैं। इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें