अगली ख़बर
Newszop

Anta Assembly seat: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी रणनीति बना ली है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली है।

उन्होंने इस चुनाव के लिए हाड़ौती क्षेत्र में कदम रख रखते ही कांग्रेस और उसके उम्मीद प्रमोद जैन भाया पर सीधा और तीखा हमला बोला है। खबरों के अनुसार, राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा की जीत का दावा कर दिया है।

खबरों के अनुसार, कोटा सर्किट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक से बाद राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंता उपचुनाव में जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह व्यक्ति फिलहाल जमानत पर बाहर है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल दिया कि ऐसे व्यक्ति को मैदान में उतारना कांग्रेस की नैतिक दिवालियापन को दिखाता है।

PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें