इंटरनेट डेस्क। भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी झड़पों के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की है। इन झड़पों में दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मंगलवार को दोनों देशों के सैनिकों के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें शुरू हो गई थीं। पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के सैनिकों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगा था। पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन के साथ शाम 6 बजे से शुरू होने वाले 48 घंटे के अस्थायी सीजफायर का ऐलान किया।
हालांकि, पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि सीजफायर का अनुरोध तालिबान की ओर से किया गया है। डॉन अखबार ने विदेश कार्यालय के हवाले से ये बात कही है। अखबार के अनुसार, तालिबान के अनुरोध पर, बुधवार शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक अस्थायी युद्धविराम का निर्णय लिया गया है।
PC:newstrack
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'थामा' का 'यक्षासन' मेरे बच्चों को जरूर पसंद आएगा : नवाजुद्दीन सिद्दीकी
भोपाल में एनएचए की समीक्षा बैठक में पीएम-जेएवाई और एबीडीएम की प्रगति पर चर्चा
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' में दूल्हे के रोल में दिखेंगे संजय मिश्रा, किरदार को 'टर्निंग प्वाइंट' बताया –
13 नवंबर को रिलीज होगा वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा पार्ट
दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने चांदी चोरी का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार