इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। यहां के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने के कारण यहां पर बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी सात दिन प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश हो सकती है। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ही बारिश का दौर बना हुआ है। इससे अधिकतर जिलों में तामपान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
आपको बता दें इस बार के मानसूनी सत्र में राजस्थान में झमाझम बारिश हुई है। इस कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान भी बारिश के कारण गंवानी पड़ी है।
आज जयपुर में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना
आज राजधानी जयपुर का तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। वहीं जोधपुर 26.8 डिग्री, उदयपुर में 23.6 डिग्री, कोटा में 26 डिग्री तक, बीकानेर में 26.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में तापमान 28.6 डिग्री तक रह सकता है। आज भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जयपुर में आज बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। वहीं कोटा में 89% और उदयपुर में 93% बारिश की संभावना है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IND vs WI 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने बनाया गजब रिकॉर्ड,भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
टॉन्सिलाइटिस से राहत पाने के घरेलू उपाय
मनोहर लाल ने गांधी जयंती पर रूसी दूतावास के प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
सालभर में कम से कम 5 हजार रुपये के खादी वस्त्र जरूर खरीदेंः अमित शाह
Video: बुजुर्ग महिला ने दूसरी महिला के साथ मेट्रो में किया कुछ ऐसा कि भुगतना पड़ा अंजाम, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश