इंटरनेट डेस्क। यूपी के जौनपुर में एक बड़ी घटना देखने को मिली है। यहां शादी के बाद महिला ने जो सपने देखे तो वह अधूरे रह गए। दरअसल 35 साल की महिला की शादी एक 75 साल के बुजुर्ग से हुई थी। महिला की दूसरी शादी थी, उसके बच्चे भी थे। बुजुर्ग की कोई औलाद नहीं थी, उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। ऐसे में दोनों ने शादी करली। लेकिन सुहागरात के दिन ही बुर्जग दुल्हा भगवान को प्यारा हो गया।
दूसरी शादी की इच्छा जताई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 35 साल की महिला से शादी के एक दिन बाद 75 वर्षीय संगरू राम की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक वृद्ध की पहली पत्नी का स्वर्गवास सालभर पहले हो गया था। वह निरूसंतान थे। उनके भाई-भतीजे दिल्ली में कारोबार करते हैं। उन्होंने दूसरी शादी की इच्छा जताई तो गांववालों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी। वह नहीं माने और उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की 35 वर्षीया महिला से कोर्ट मैरिज के बाद शादी कर ली।
महिला की थी दूसरी शादी
खबरों की माने तो महिला की भी यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से उसे दो बेटियां और एक बेटा है। उसने बताया कि शादी के समय उसके वृद्ध पति ने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। दुल्हन ने बताया कि पति संगरूराम की तबीयत पहले ठीक थी, लेकिन जैसे ही वह सुहारात के समय बेड पर पहुंचे तो उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा। लेटते ही उनकी गर्दन झूल गई। इसके बाद उसने तुरंत डॉक्टर को फोन करके बुलाया। घर पहुंचे डॉक्टर ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पत्नी पति को अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
pc- hindustan
You may also like
Uttar Pradesh: तांत्रिक ने पहले बना लिए अश्लील वीडियो, फिर करने लगा...
मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को सौंपने पर रखी ये शर्त
IND vs WI: बेचारे कुलदीप यादव, डेब्यू के बाद उनसे ज्यादा मैच खेले हैं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल
राघव जुयाल की अदाकारी ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मचाई धूम
SSY: आप भी अपनी बेटी के लिए इस योजना में कर सकते हैं निवेश, शादी की उम्र तक मिलेंगे लाखों रुपए