अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर है शाहिद अफरीदी का ये विश्व रिकॉर्ड, बस करना होगा ऐसा

Send Push

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में पूर्व भारतीय रोहित शर्मा के निशान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक विश्व रिकॉर्ड होगा। उनके पास वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।

अभी तक ये रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। अफरीदी ने वनडे में 398 मैचों में सबसे ज्यादा 351 सिक्स लगाए थे। इस सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। वह वनडे में अब तक 273 मैचों में 344 सिक्स लगा चुके हैं।

रोहित शर्मा अब तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में केवल आठ छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो शाहिद अफरीदी से आगे निकल जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने अपने वनडे कॅरियर में 301 वनडे में 331 छक्के लगाए हैं। सीरीज में छह छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा सबसे तेज 350 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें