इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी की तरफ से एबीवीपी के पूर्व नेता द्वारा एक टेलीविजन कार्यक्रम में बहस के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है।
गृृृृृृृृहमंत्री को लिखा पत्र
खबरों की माने तो कांग्रेस की तरफ से कहा गया गया कि अगर सरकार इस पर कार्रवाई करने में सफल नहीं होती है, तो यह लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसा की मिलीभगत माना जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे इस पत्र में वेणुगोपाल ने केरल एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई धमकी का सीधा जिक्र किया।
कांग्रेस ने क्या कहा
जानकारी के अनुसार उन्होंने दावा किया कि महादेव भाजपा के प्रवक्ता है और उन्होंने यह टिप्पणी एक मलयालम टीवी चैनल पर जारी बहस के दौरान की है। कांग्रेस नेता ने कहा, हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुले आम घोषणा की कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। यह न तो जुबान फिसलना है, न ही लापरवाही से कही गई बात है। यह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता को सोच-समझ कर दी गई और मौत की खौफनाक धमकी है।
pc-thehindu.com
You may also like
छात्रों को राहत: पढ़ाई छोड़ने पर पूरी कोचिंग फीस लौटाने का एनसीडीआरसी का फैसला
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर, कमर्शियल गैस में बढ़ोतरी
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!