राजगढ़,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मप्र के राजगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में Monday शाम सिविल अस्पताल तिराहा के स्थित हुण्डई शोरुम के सामने प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित अस्पताल तिराहा के समीप हुंडई शोरुम के सामने शाजापुर से गुना तरफ जा रहे प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0260 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय ज्ञानचंद पुत्र गुलाबसिंह दांगी निवासी मोल्टाखेड़ी जिला शाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया है कि बाइक चालक निजी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलकर गांव लौट रहा था, तभी उसने विपरीत साइड से टर्न लिया और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

दहेज लेने से दूल्हे ने कर दिया माना, लेकिन नहीं माने` ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा

हरी मिर्च खाने वालों पहले एक बार जरूर पढ़ ले ये` पोस्ट फिर मत बोलना बहुत देर बाद लगा पता

यमन के मछुआरों की किस्मत बदली, मिली दुर्लभ एम्बरग्रीस

रोज़ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की` कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल

नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग,` आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे





