जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश कर रहे एक इंजीनियरिंग छात्र को अशोक नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्र स्मार्टवॉच के जरिए पेपर की फोटो खींचकर वॉट्सऐप पर बाहर भेज रहा था. पुलिस ने मौके से स्मार्टवॉच और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
थानाधिकारी किशन कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम रवि झाझड़िया (25), निवासी खंडेला जिला सीकर है, जो वर्तमान में मुरलीपुरा, जयपुर स्थित आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है. उसने बीटेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. परीक्षा में उसका सेंटर महात्मा गांधी सरकारी स्कूल, अशोक नगर में लगा था.
ऐसे पकड़ा गया नकलचोरी का खेल-
रवि ने स्मार्टवॉच को अंडरगारमेंट में छिपाकर सेंटर के भीतर ले गया.
-
सुबह करीब 10:30 बजे उसने प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर वॉट्सऐप से बाहर भेज दी.
-
उसकी संदिग्ध हरकतें देखकर केंद्र अधीक्षक को शक हुआ.
-
पूछताछ में रवि ने पहले इनकार किया, लेकिन दबाव बढ़ने पर घबरा गया.
-
तलाशी लेने पर स्मार्टवॉच बरामद हुई.
-
जांच में स्पष्ट हुआ कि उसने पेपर बाहर भेजा था.
प्रारंभिक पूछताछ में रवि ने बताया कि उसका मकसद गूगल पर कठिन सवाल डालकर उत्तर निकालना था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सका. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और घर से मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है.
You may also like
थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया पर मैदान छोड़ने को नहीं तैयार… फखर जमां तो रोने पर उतारू हो गए
Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO
IRE vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
GST कम होने के बाद भी, दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेच रहा है? जानिए क्या करें!
विवादों को भूल, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहीं दीपिका! किंग खान और अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी धमाका