– शर्तों के साथ बंदी भाइयों से मिल सकेंगी बहनें
भोपाल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में आज गुरुवार को भाईदूज के पावन अवसर पर जेलों में निरूद्ध बंदियों की उनकी बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जायेगी. इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा सकेंगी. यह मुलाकात शर्तों के साथ कराई जायेगी. इसके लिए जेल प्रशासन ने सख्त और नियंत्रित व्यवस्था की है. बंदियों से केवल उनकी परिवार की महिला सदस्य और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ही मुलाकात कर सकेंगे.
जेल मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, प्रदेश के जेल में निरूद्ध भाई से मुलाकात करने की इच्छुक बहनों का भाईदूज के मौके पर पहले नाम लिखे जाएंगे. इन्हीं पंजीकृत बहनों की उनके भाइयों से मुलाकात कराई जायेगी. मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों का पालन करना होगा. बहनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री मसलन मोबाइल फोन व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर न आएं. मुलाकात के लिये आने वाली सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेंगीं.
मुलाकात के लिये आने वाली बहनों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपने साथ किसी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं. जेल कैन्टीन से भाइदूज की विशेष किट निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त की जा सकेगी. इस किट में मिठाई, कुमकुम व अक्षत इत्यादि सामग्री उपलब्ध रहेगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ट्रंप से फेस टू फेस नहीं होना चाहते पीएम मोदी, कांग्रेस के आरोप में कितना दम?
शादी का बना रही थी दबाव, पॉलिटेक्निक छात्र ने कर दी महिला की हत्या... डेढ़ वर्ष से था संबंध, हुआ खुलासा
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान` तो नहीं हो रहा?
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को बीजेपी ने भ्रष्टाचार और जेडीयू ने वंशवाद के मुद्दे पर घेरा
मुह में घुल जाने वाले खोया मालपुए: इस भाई दूज भाई को दें सबसे मीठा सरप्राइज!