गुवाहाटी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कल्याण गोगोई ने Assam के कलाकार जुबीन गर्ग की मौत मामले में कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय की ओर से जारी बयान में प्रदेश प्रवक्ता कल्याण गोगोई ने कहा कि Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप जुबीन गर्ग मामले की जांच की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि Assam में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. दोषियों को उचित दंड मिलेगा. जब तक न्याय नहीं मिल जाता, न तो भाजपा सरकार और न ही भाजपा पार्टी चैन से बैठेगी. जांच प्रक्रिया पूरी सटीकता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ की जाएगी. सभी से आग्रह है कि वे कानून में विश्वास बनाए रखें और विश्वास के साथ आगे बढ़ें.
उन्होंने Assam की जनता द्वारा अब तक Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा में दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया. प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि Chief Minister ने जुबीन गर्ग की जांच प्रक्रिया को एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में लिया है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने कलाकार की मौत मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अदालत दोनों आरोपितों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है.
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें
अपने इस अंग में खीरे डाल कर` बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश