लंदन, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चीन ने Monday को ब्रिटेन की आलोचना की और उसे “विश्वसनीयता और नैतिकता से रहित” करार दिया. यह बयान तब आया जब ब्रिटिश सरकार ने लंदन में प्रस्तावित चीनी दूतावास को मंजूरी देने के फैसले को एक बार फिर टाल दिया.
चीन पिछले तीन वर्षों से लंदन के टॉवर ऑफ लंदन के पास यूरोप में अपना सबसे बड़ा दूतावास बनाने की योजना पर काम कर रहा है. हालांकि, इस परियोजना को स्थानीय निवासियों, सांसदों और हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण लगातार अटका दिया गया है.
पिछले हफ्ते ब्रिटेन ने एक बार फिर इस योजना पर निर्णय को 10 दिसंबर तक के लिए टाल दिया, ठीक उसी समय जब सरकार पर चीन के लिए जासूसी के आरोपी दो व्यक्तियों के मुकदमे के ध्वस्त होने के बाद राजनीतिक दबाव बढ़ा था.
लंदन स्थित चीनी दूतावास ने इस फैसले पर “कड़ी चिंता और विरोध” जताया और एक बयान में कहा, “यूके ने अनुबंध भावना, विश्वसनीयता और नैतिकता की पूरी तरह से कमी दिखाई है. उसने बार-बार विभिन्न बहाने बनाकर मंजूरी टाल दी है और इस परियोजना को अन्य राजनीतिक मुद्दों से जोड़कर जटिल बना दिया है.”
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि यह देरी विभिन्न सरकारी विभागों से आवश्यक इनपुट प्राप्त करने में विलंब के कारण हुई है.
इस बीच, कुछ ब्रिटिश मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सरकार ने चीन को दूतावास निर्माण की मंजूरी को लेकर आश्वासन दिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के प्रवक्ता ने इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा, “ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता था, क्योंकि यह निर्णय एक अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जो सरकार के अन्य हिस्सों से स्वतंत्र रूप से चलती है.”
विश्लेषकों के अनुसार, यह विवाद लंदन और बीजिंग के बीच राजनयिक तनाव को और गहरा कर सकता है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के संबंध पहले से ही जासूसी और मानवाधिकार मुद्दों पर तनावपूर्ण हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बिहार चुनाव: AIMIM ने दो गैर-मुस्लिम उम्मीदवार क्यों उतारे? ओवैसी की बदली रणनीति के मायने समझिए
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी
बेशर्मी पर उतरा मोहसिन नकवी... अब तो ट्रॉफी टीम इंडिया को देनी ही होगी, BCCI ने पूरी तरह नापने का प्लान किया तैयार
iPhone 17 Pro Max खरीदें या Samsung Galaxy S26 Ultra का करें इंतजार? कीमत में होगा इतना फर्क!