गोरखपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिविल लाइंस स्थित मांगरीष इंफ्रा के प्रांगण में चर्चित शायर और कवि अरुण कुमार श्रीवास्तव ‘शम्स गोरखपुरी’ की बहुचर्चित पुस्तक ‘तख़लीक- ए-अरुण’ का भव्य विमोचन मुख्य अतिथि वरिष्ठ वयोवृद्ध समाजसेवी दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अरुण कुमार श्रीवास्तव की रचनाएं एक अलग पहचान छोड़ती हैं जो समाज के समक्ष आईना प्रस्तुत करती हैं. यह किताब पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी.
विमोचन समारोह की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी वर्धा विश्वविद्यालय Maharashtra के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने कहा कि गीत और गजल के क्षेत्र में शम्स गोरखपुरी की यह पुस्तक एक अलग छाप छोड़ती है, उनकी रचनाएं देश प्रेम से ओतप्रोत, समाजोपयोगी एवं वैमनस्यता को दूर करने में सहायक सिद्ध होगीं जो समाज के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने तख़ली ए अरुण पुस्तक की कई रचनाओं की विस्तृत व्याख्या किया एवं कहा कि वर्तमान में ऐसी रचनाओं की ही जरूरत है उनकी रचनाओं में समाज को दिशा देने वाली गजलें, गीत और नज़्म का संगम है जो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.
प्रख्यात शिक्षा विद् प्रोफेसर मनोज कुमार ने कई रचनाओं को पढ़कर सुनाया एवं कहा कि उनकी रचनाओं में भाषा की पकड़ बहुत मजबूत है, इसमें हिंदी के साथ-साथ उर्दू एवं फारसी शब्दों का भी प्रयोग किया गया है जो आज की जरूरत है. इस अवसर पर , अखिलेश चन्द्र जी, आर्य समाज गोरखपुर के प्रमुख प्रहलाद गुप्ता एवं अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

Video: शादी में चिकन फ्राई को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच हुई ऐसी लड़ाई कि बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल

गुजरात में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट्स में शुरू हुआ पायलट प्रोडक्शन, जल्द ही बढ़ेगा उत्पादन : अश्विनी वैष्णव

Real Estate NCR: एनसीआर चलो... इस मामले में बेंगलुरु और मुंबई छूट रहे पीछे, आसमान छूने लगी प्रॉपर्टी की कीमत

स्वास्थ्य साथी योजना को ममता बनर्जी ने बताया जनकल्याण की मिसाल

एआई सुविधा या समस्या? क्या आप भी ChatGPT की सलाह से करते हैं निवेश? जानें कितना रिस्की है ये




