Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . तुलसी विवाह महोत्सव समिति द्वारा एक नवम्बर को देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में विष्णु महायज्ञ एवं तुलसी शालिग्राम विवाह कलश पूजन यात्रा धूमधाम से समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के नेतृत्व में निकाली गई. जिसका संचालन समिति के संस्थापक संतोषानंद महाराज ने विधिवत पूजन अर्चन करके किया.
कलश पूजन यात्रा बलुवाघाट से शुभारम्भ हुआ और सत्ती चौराहे से होते हुए बांस मंडी, मालवीय नगर होते हुए तारा संगत पीली कोठी आश्रम में जाकर समाप्त हुई. तत्पश्चात विष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया.
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के तुलसी शालिग्राम विवाह को लेकर विवाह की सारी रस्में निभाई जाएंगी और 1 नवम्बर को धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम की बारात उठाई जाएगी. शोभा यात्रा में समिति का बैनर, बैंड बाजा, नगाड़ा, ढोल ताशा और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर शामिल रही.
यात्रा में राजीव कृष्ण बंटी, राजेश केसरवानी, नीरज जड़िया, दाऊ दयाल गुप्ता, सारिका यादव, रानी केसरवानी, लता उपाध्याय, कलावती, अमरेश जायसवाल, प्रीति रावत, कलावती आदि सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

साहब, वो बड़े अफसरˈ ने मेरी पत्नी… रो-रोकर पति ने CM योगी को लिखी ऐसी चिट्ठी, सुन डीएम के छूटे पसीने..!!.

कब्रिस्तानों की घेराबंदी-मदरसों कोˈ मान्यता. नीतीश कुमार ने गिनाए मुसलमानों के लिए किए काम, कहा- पहले सिर्फ वोट बैंक थे!.

मौसम पर बड़ा अपडेट,ˈ 3 दिन होगी झमाझम बारिश; तूफानी हवा भी चलेगी!.

ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसमˈ था भांजा, एक दिन गए मंदिर, फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा….!.

सपा सांसद का विवादास्पद बयान: दहेज में वोट देने की अपील




