टोंक, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टोंक इकाई ने Monday को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति अलीगढ़ में कार्यरत जे.टी.ए (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) संविदाकर्मी विक्रम कुमावत को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी टोंक जिले की पंचायत समिति अलीगढ़ में संविदा पर पदस्थ था और माप पुस्तिका (एम.बी.) भरने के बदले रिश्वत मांग रहा था.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि परिवादी के पिता को मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत वर्ष 2022-23 में खेत पर मेंढबंदी, तालाब की पाल की मिट्टी भराई, बागवानी और पशु आश्रय निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था. इनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके थे जबकि कुछ शेष थे.
कार्य पूर्ण होने के बाद आरोपी विक्रम कुमावत, निवासी ग्राम गांबड़ी, थाना नीम का थाना, जिला सीकर, द्वारा माप पुस्तिका भरने के एवज में ₹18,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी. सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई, जिसके बाद ₹15,000 पर सौदा तय हुआ.
07 अक्टूबर 2025 को एसीबी टीम ने डीआईजी पुलिस महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन और एएसपी झाबर मल के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई करते हुए विक्रम कुमावत को ₹15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी ने राशि में से ₹500 परिवादी को खर्च हेतु वापस लौटाए थे.
You may also like
कोलकाता के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 350 करोड़ के रत्न घोटाले की जांच तेज
दिल्ली टेस्ट में जडेजा और राहुल के पास 4,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका
Bads of Bollywood के कारण बढ़ी किंग खान की मुश्किलें, समीर वानखेड़े की याचिका पर SRK की कंपनी और नेटफ्लिक्स HC ने को भेजा समन
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
केनरा बैंक के शेयर में तेजी की उम्मीद, UBS ने दिया खरीदने का सुझाव