कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. उनका रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर जोरदार स्वागत किया गया. सिंह ने एक्स पर लिखा, ” कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स बेस में आगमन पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षामंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ शीघ्र ही द्विपक्षीय बैठक की आशा करता हूं.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह की यह यात्रा ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. 2014 के बाद से किसी रक्षा मंत्री की यह पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है. रक्षामंत्री की यात्रा का मुख्य आकर्षण उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय चर्चा होगी. वह सिडनी में एक व्यापारिक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. इसमें दोनों पक्षों के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.
वह ऑस्ट्रेलिया के अन्य राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए नई और सार्थक पहलों की तलाश करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी. इस यात्रा के दौरान, तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की योजना है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि समय के साथ दोनों देशों के रक्षा संबंधों में विस्तार हुआ है और इसमें दोनों सेनाओं के बीच व्यापक संवाद, सैन्य आदान-प्रदान, उच्च-स्तरीय दौरे, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम, समुद्री क्षेत्र में सहयोग, जहाजों के दौरे और द्विपक्षीय अभ्यास शामिल हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को 2009 में रणनीतिक साझेदारी से बढ़ाकर 2020 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) कर दिया है. दोनों देशों के बीच गहरा रिश्ता है, जो साझा मूल्यों – बहुलवादी, वेस्टमिंस्टर-शैली के लोकतंत्र, राष्ट्रमंडल परंपराओं, बढ़ती आर्थिक सहभागिता और उच्च-स्तरीय संवादों में निहित है. लंबे समय से चले आ रहे लोगों के बीच संबंध, ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में Indian छात्रों की उपस्थिति के साथ ही साथ मजबूत पर्यटन एवं खेल संबंधों ने दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी को और मजबूती प्रदान की है.
रिचर्ड मार्लेस ने पिछली बार जून 2025 में भारत का दौरा किया था और अपने समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी भेंट की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सैफ अली खान पर चाकू से हुआ था 'नकली हमला'? मां शर्मिला ने दी थी बड़ी सलाह
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं अब` गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
ज्वाला गुट्टा ने 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दिया...मैजिकल पावर के इस सोर्स में अमेरिका-चीन-भारत सब 'गरीब', ये देश हैं नंबर वन
IPS Y Puran Kumar Case: आईपीएस पी कुमार की पत्नी IAS अमनीत से मिले हरियाणा सीएम, घरवालों की मांग पर दिया कार्रवाई का भरोसा