Next Story
Newszop

वाराणसी के कराटे खिलाड़ियों की लखनऊ में चमक, शिवेश ने स्वर्ण, आदित्य ने रजत पदक जीता

Send Push

वाराणसी/लखनऊ, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के चौक स्टेडियम में 19 व 20 जुलाई को आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।

कांनीनजुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स एकेडमी (वाराणसी) से दो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें शिवेश शर्मा ने जूनियर बालक कुमिते वर्ग (-61 किग्रा) में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आदित्य कुमार सिंह ने 12 वर्ष बालक +60 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एकेडमी के प्रशिक्षक अरविन्द कुमार यादव ने कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी होती हैं, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे उन्हें सीखने और अपने कौशल को निखारने का मौका मिलता है।

कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि “युवा खिलाड़ियों की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि वाराणसी के इन होनहार खिलाड़ियों की सफलता ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि आने वाले समय में उनके और भी बड़े मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद को बल दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now