—राष्ट्रीय एकता जन-जन का संकल्प बने, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर की गई अपील
वाराणसी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्र की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम से नमामि गंगे ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता की अलख जगाई. आह्वान किया कि राष्ट्रीय एकता जन-जन का संकल्प बने. धाम स्थित भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख बुजुर्ग, युवा, बच्चे, माताएं और बहनें, सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय एकता का उद्घोष किया. हर-हर महादेव के जयघोष के बीच, उपस्थित नागरिकों को एकता की भावना को मजबूत करने और स्वच्छता संस्कार को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्र की एकता का स्तंभ है. हमें देशप्रेम, एकता और स्वच्छता को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ना है. यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता, शांति और अखंडता को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है, जो नागरिकों को विविधता में एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. आयोजन में शगुन मिश्रा, आशुतोष सिंह, लल्लभदास Gujaratी, सुचिता नागर, भोला यादव आदि ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
 - बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, प्रदेश के 29 जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अनुमान, धान पर असर
 - कभी टीवी की दुनिया की चमकती सितारा थीं रूबी भाटिया, जानें अब क्या कर रही हैं?
 - नकवी ने चोरी करके ट्रॉफी तो दी नहीं, एक और एशिया कप में भारत-पाक का पेंच फंसाने की कर ली तैयारी, ये है प्लान
 - 2000ˈ साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत﹒
 - येˈ हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं﹒





