– Assam और Jharkhand में आरोपित के खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कोकराझार और शलाकाटी स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई है. उन्होंने नाम बताए बिना कहा कि पहचाने गए संदिग्ध के खिलाफ Assam और Jharkhand में कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
Chief Minister डॉ. सरमा ने कहा, ‘हालांकि कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा डैमेज हो गया था, लेकिन लोको पायलट की समझदारी से हम एक बड़ी दुर्घटना को टाल पाए.’ उन्होंने कहा, ‘कल हमारा राज्य एक भयानक हादसे से बाल-बाल बचा. आज सुबह करीब 3 बजे, डीजीपी ने मुझे फोन करके बताया कि कोकराझार में आईईडी ब्लास्ट में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा डैमेज हो गया है. खुशकिस्मती से, धमाका ट्रेन के गुज़रने के बाद हुआ और लोको पायलट ने तुरंत आरपीएफ, जीआरपी और दूसरे संबंधित अधिकारियों को बताया. हम एक बड़ी मुसीबत से बच गए. अगर लोको पायलट ने समय पर ध्यान नहीं दिया होता, तो शायद हम सुबह 3 बजे तक बहुत बुरी खबर सुनकर जाग जाते.’
Chief Minister ने कहा कि कोकराझार पुलिस ने रात भर में तेज़ी से जांच शुरू कर दी. खराब रेलवे ट्रैक को उसी रात पूसीरे के इंजीनियरों और संबंधित कर्मचारियों ने ठीक कर दिया, जिससे उस रूट पर ट्रेन सर्विस नॉर्मल हो गईं.
डॉ. सरमा ने यह भी कहा कि घटना में शामिल एक संदिग्ध की पहचान हो गई है. उसके खिलाफ Assam और Jharkhand में कई केस हैं. यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि वह व्यक्ति किसी संगठन में शामिल है या नहीं. Chief Minister ने उम्मीद जताई कि Assam पुलिस बहुत जल्द संदिग्ध को गिरफ्तार कर लेगी.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

Thamma Box Office: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की दहलीज पर 'थामा', पर चौथे दिन आयुष्मान-रश्मिका को देश में लगा झटका

एड गुरू पीयूष ने 'उजाला योजना' का एक अत्यंत सुंदर वीडियो तैयार कर देश की जनता को किया समर्पित : पीयूष गोयल

जान बचाने वाला AI रोबोट! भयंकर शोर में भी सुन लेगा मदद की अपील, गजब हैं इसके फीचर्स

China Missile Base: पूरे भारत को अपनी मिसाइलों की जद में लेना चाहता है चीन!, तिब्बत में नया बेस बनाने से आशंका

आगरा में तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने कई लोगों को कुचला, पांच की मौत, दो गंभीर रूप से घायल





