नैनीताल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड लगातार नैनीताल जनपद में अन्य टेलीकॉम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ता जा रहा है.
निगम के नैनीताल मंडल के अभियंता बीएस मेहरा ने इस बारे में ‘राष्ट्रीय सहारा’ को बताया कि यहां आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पूर्णतया देश में बने समस्त उपकरणों से संचालित 4जी नेटवर्क सेवा में 52 नये मोबाइल टावर लगाये गये हैं. जनपद के पर्वतीय क्षेत्र के फगुनियाखेत, अधौड़ा, मंगोली, सलकपार, पस्तोला, हैड़ाखान व टिकुरी जैसे दूरस्थ गांवों में, जहां अन्य किसी भी मोबाइल कंपनी के टावर नहीं आते, वहां राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि को प्राथमिकता देते हुए यह ‘एडवांस ऑटो चार्ज’ सुविधा युक्त टावर लगाये गये हैं.
बीते 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 1 लाख टावरों के साथ इन टावरों का भी ऑपचारिक रूप से शुभारंभ किया था. उन्होंने बताया कि आगे बेलुवाखान, सौड़, बाधनी, बारगल व जिनौली सहित कई अन्य स्थानों पर भी नये 4 जी टावर लगाने की तैयारी है. यह भी बताया कि इनके अतिरिक्त पुराने सभी टावरों में भी 4जी सुविधा शुरू कर दी गयी है.
यह भी बताया कि 4जी के साथ बीएसएनएल पुरानी 2 जी व 3जी सुविधा भी बरकरार रखे हुए है. उल्लेखनीय है कि अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियां 5जी सेवाएं शुरू करने के बाद पुरानी सेवाओं को बंद कर रही हैं, जिस कारण 5जी का रिचार्ज न होने पर इंटरनेट सेवाओं का लाभ मिलना मुश्किल हो रहा है.
1 रुपये में पूरे एक माह के इंटरनेट सुविधा युक्त रिचार्ज के साथ सिम दे रहा है बीएसएनएल
नैनीताल. मेहरा ने बताया कि बीएसएनएफ 1 रुपये में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 5जी सुविधा युक्त 30 दिन की वैधता के साथ नये सिम दे रहा है, जिसमें निःशुल्क फोन कॉल के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पुराने सिमों को भी 5जी सिमों में बदला जा रहा है. सिम वितरण हेतु स्थान-स्थान पर शिविर भी लगाये जा रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म

भारत से ज्यादा तेज दौड़ रही है इन 14 देशों की इकॉनमी, नाम देखकर हैरान रह जाएंगे आप

ब्रिस्बेन में Varun Chakaravarthy तोड़ सकते हैं कुलदीप यादव का बड़ा रिकॉर्ड, मिस्ट्री स्पिनर को करना होगा ये काम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश





