टोंक, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उपChief Minister एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार काे अचानक टोंक रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान वे सवाईमाधोपुर डिपो की खड़ी बस में चढ़ गए और कंडक्टर से सवारियों की जानकारी मांगी. कंडक्टर शिवदास मीणा उन्हें पहचान नहीं पाए और हैरानी से देखने लगे. साथ मौजूद लोगों ने बताया कि यह प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. तब जाकर कंडक्टर ने बैरवा के पैर छू लिए.
बस स्टैंड पर फैली गंदगी देखकर डिप्टी सीएम नाराज हो गए. उन्होंने प्रबंधक को मौके पर बुलाया और फटकार लगाई. इसके बाद स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई भी की और साफ-सुथरे माहौल का संदेश दिया. साथ ही बंद पड़े बुकिंग विंडो को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए. टोंक डिपो मैनेजर पवन मीणा ने बताया कि डिप्टी सीएम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बंद पड़ी बुकिंग विंडो चालू करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल स्टाफ की कमी है, इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा. स्टाफ बढ़ने के बाद विंडो चालू कर दी जाएगी. जयपुर जाते समय बैरवा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निरीक्षण किया. छात्रों ने शिकायत की कि कॉलेज के पास रोडवेज बसें नहीं रुकतीं. इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को कॉलेज के पास बस स्टॉप बनाने के आदेश दिए. कुछ देर बाद ही मुख्यालय से आदेश जारी कर दिए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
वाराणसी में प्रशासन ने अवैध मकानों को ढहाया, मौके पर लगी पुलिस टीम
प्याज का पत्ता: कोलेस्ट्रॉल कम करने और धमनियों को साफ रखने का प्राकृतिक तरीका
अदा शर्मा बनीं सूरत के एना गांव की खास मेहमान, नवरात्रि महोत्सव में दर्शकों से मिला भरपूर प्यार
आंवला खतरनाक साबित हो सकता है, इन बीमारियों वाले लोग रहें सतर्क
कॉफी ओवरडोज़: दिल और दिमाग को भारी नुकसान, शरीर पर ऐसे पड़ता है असर