अनूपपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने चोलना निवासी शंकर केवट मकान क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने के संबंध में शिकायत समय से निराकरण नहीं करने पर संबंधित शासकीय सेवक कमलेश परस्ते नराजगी जताते शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कमलेश परस्ते पर 4 हजार 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को तत्काल उपलब्ध कराया. कलेक्टर अे 60 आवेदनों पर सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सभी तहसीलों के तहसीलदारों एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी.
कलेक्टर कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए निराकरण समय-सीमा में करें. जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम चोलना निवासी आवेदक शंकर केवट मकान क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने के संबंध में शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित शासकीय सेवक कमलेश परस्ते पर 4500 रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया.
जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) के ग्राम बम्हनी निवासी ललन पटेल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी निवासी श्यामा साहू ने घर के आंगन में स्थापित विद्युत पोल को हटवाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम गुवारी निवासी परसादी लाल गोंड़ ने बांध के पानी से फसल नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रौसरखार निवासी बुद्धराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम कुहका निवासी चरकू पनिका ने एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहीत किए जाने पर रोजगार दिलवाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत रनईकापा निवासी रामचरण ने भूमि का नक्शा प्रदाय करने तथा अन्य आवेदकों ने लाडली बहना योजना का लाभ दिलाए जाने एवं हाथी द्वारा घर की क्षति होने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

11,690 रुपये में फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, सेल के बाद भी टूटी हैं कीमतें, देखें जानदार ऑप्शन

Amla Navami 2025 Puja Vidhi : इस विधि से करें अक्षय नवमी पर आंवले के वृक्ष का पूजन

दिल्लीः बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूम रहा था बदमाश, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चलाई गोलियां, अरेस्ट

बिहार चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की पहली रैली, संविधान की प्रति लेकर यह बोले

UP: आधीरात खुली मां की आंख तो फट गया कलेजा, बेटी को देख मच गई चीख पुकार, 3 युवकों ने...





