New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से रुपये ने आज डॉलर समेत ज्यादातर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया. इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में कमजोर होकर बंद हुआ. Indian मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 38 पैसे फिसल कर 88.24 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई. इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Indian मुद्रा 87.86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी.
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ ही की थी. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में Indian मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले सिर्फ1 पैसे की कमजोरी के साथ 87.87 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी. आज का कारोबार शुरू होने के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी आने की आशंका और इंपोर्ट बिल के दबाव की वजह से डॉलर की तुलना में रुपया 88.31 के स्तर तक लुढ़क गया. हालांकि, आज का कारोबार खत्म होने के कुछ पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट की वजह से रुपये की स्थिति में भी सुधार हुआ.
पूरे दिन चली उठापटक के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 38 पैसे की गिरावट के साथ 88.24 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया.
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर प्रदर्शन किया. आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 73.30 पैसे की कमजोरी के साथ 117.76 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 68.38 पैसे की गिरावट के साथ 102.69 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

चीन-पाक से करीबी, चिकन नेक पर बयानबाजी और अब विवादित नक्शा... आखिर भारत को क्यों भड़का रहे हैं यूनुस?

उदयपुर में अवैध बायोडीजल पंप का भंडाफोड़ — होटल के पीछे भूमिगत टैंक से हो रही थी खुलेआम सप्लाई

उदयपुर में एडीजी दिनेश एमएन बोले — “जेल में कोई चुटकुले सुनाता था, कोई गाना गाता था; इस हवन में हम खुद ही जल गए थे”

जोधपुर के स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा खुलासा: आशा वर्कर ने लगाया आरोप — “मृत बच्चों के नाम से लगाए जा रहे हैं टीके”

हाड़ौती में बेमौसम बारिश बनी आफत, खेतों से लेकर मंडी तक किसानों को भारी नुकसान





