रायपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उप Chief Minister एवं स्थानीय विधायक अरुण साव ने बुधवार काे मुंगेली जिला के लोरमी में भव्य मानस मंच के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कुल 123 करोड़ रुपये की लागत से पांच सड़कों के निर्माण कार्य, चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण, तथा एक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. साथ ही लोरमी के निजी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन समर्पित किया. साव ने कार्यक्रम में आए वरिष्ठजनों को बेर से बनी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की. आगामी दाे नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रसिद्ध कथा वाचक चिन्मयानंद बाबू जी मानस मंच पर श्रीराम कथा का वाचन करेंगे. 10 नवंबर को कथा का समापन होगा. साव ने समस्त लोरमी वासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया.
कार्यक्रम में साव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोरमी के मानस मंच का लोकार्पण मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है. यह मंच लोरमी नगर की आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है. 1982 में स्थापित यह मंच पिछले 45 वर्षों से सतत कथा आयोजन का केंद्र रहा है, जहां नगरवासी और श्रद्धालु बड़े-बड़े विद्वानों से श्रीराम कथा का श्रवण करते आए हैं.
उन्होंने कहा कि दीवारों पर श्रीरामचरितमानस के चित्रों के साथ अंकन का उद्देश्य समाज में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रसार करना है. जब लोग इन चौपाइयों को पढ़ेंगे और जीवन में उतारेंगे, तो निश्चित रूप से उनके जीवन में सुख, शांति और सदाचार का संचार होगा. हमारे भगवान श्रीराम जीवन को सतमार्ग की ओर ले जाने वाले आदर्श हैं.
इस अवसर पर नगरवासियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर अयोध्या के स्वरूप में प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया. मानस मंच परिसर की दीवारों पर श्रीराम जन्म से लेकर राजतिलक तक के प्रसंगों का चित्रण किया गया है, जिसकी चौपाइयों को पढ़ने में घंटों लगेंगे.
मानस मंच का सौंदर्यीकरण कार्य 1 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किया गया है. वहीं 45 लाख 47 हजार रुपये की लागत से सार्वजनिक स्थलों एवं चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 24 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से मुंगेली-लोरमी मार्ग (ग्राम तुलसाघाट से लपटी रपटा तक), दाे करोड़ 62 लाख रुपये में तुलसाघाट से लपटी रपटा मार्ग, एक करोड़ 99 लाख रुपये में तिलकपुर से झलरी पहुंच मार्ग, एक करोड़ 37 लाख रुपये में ग्राम अखरार श्मशान घाट पहुंच मार्ग, एक करोड़ 14 लाख रुपये में ग्राम नवरंगपुर डिंडोरी डी-3 नहर से आवास मोहल्ला तक ब्रिज निर्माण, तथा 70 लाख रुपये में कारीडोंगरी सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही 88 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोरमी–पंडरिया मार्ग (शासकीय कॉलेज से गोड्खाम्ही तक फोरलेन सड़क) का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह, गुरमीत सलूजा, विनय साहू और सुशील यादव उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में उप Chief Minister अरुण साव ने वरिष्ठ जन पं. सच्चिानंद तिवारी (राजपुरोहित), विवेक गिरी महराज, गौरकापा, पूर्व विधायक ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, कोमल गिरी सहित अन्य लोगों को लोरमी में बेर से बनी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की.
————-
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like

Bihar Chunav: कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बीजेपी को हिला डाला

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒




