पूर्वी सिंहभूम, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आजसू पार्टी ने घाटशिला विधानसभा के आसन्न पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला कर एनडीए के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की.
sunday को आहूत जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने किया. इस अवसर पर सत्यनारायण महतो, सुखलाल हेम्ब्रम, टिकैत महतो, करण महतो, बनBiharी महतो, अमल महतो, राकेश मुर्मू सहित नेता उपस्थित थे.
लोहामालिया गांव में चुनावी सभा में पूर्व मंत्री रामचंद्र ने कहा है कि राज्य में आदिवासी–मूलवासी पर हेमंत सरकार लाठियां बरसा रही है और दमन कर रही है. चाईबासा और रांची में न्याय मांग रहे लोगों पर लाठी बरसाई गई. सिदो–कान्हु के वंशजों पर लाठी चली. सूर्या हांसदा को मार डाला गया. बाबूलाल सोरेन को जीताकर इस सरकार को सबका सिखाएं.
सहिस ने कहा कि झामुमो–कांग्रेस Jharkhandी जनता की हितैषी नहीं हो सकती, यह बात जनता समझ चुकी है. इसलिए आजसू समर्थित भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाकर Jharkhand विरोधी ताकतों को जनता जवाब करारा जवाब देने की आवश्यकता है.
सहिस ने कहा कि झामुमो और Chief Minister हेमंत सोरेन Jharkhand विरोधी ताकतों के हाथों की कठपुतली हैं. राजद और कांग्रेस ने Jharkhand राज्य का विरोध किया था, लेकिन झामुमो इन्हीं दलों के इशारों पर नाच रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

गेट खोल कर सो गया युवक, अंदर घुसे कुत्ते ने काटा... 2 दिन में 11 मामले आने से दरवाजा खोलने से डर रहे लोग

भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी को जिताने उमड़ा न्यूयॉर्क, 55 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग, हिन्दी में कैम्पेन, जानें कैसे जीते?

SSC CHSL Exam City 2025: एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कब तक आएंगे एडमिट कार्ड?

दिल्लीः भगत सिंह पार्क में लड़कियों के लिए बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंद, आखिर क्यों लोग कर रहे गार्ड तैनाती की बात?

स्टूल मंत्री, समाप्तवादी पार्टी, मॉनसून ऑफर ... राजनीति में गर्मी बनाए रखते हैं अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य




