दुमका, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिकेत सचान ने की. बैठक में आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई.
बैठक में डीडीसी ने विभागों को अपनी उपलब्धियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले और प्रखंड स्तर पर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस वर्ष का थीम Jharkhand
एट द रेट ऑफ 25 रहेगा. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को रन फॉर Jharkhand का आयोजन होगा. इसके रूट प्लान की जिम्मेदारी एसी को दी गई. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सभी विभागों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एलईडी वैन के माध्यम से जिले के सुदूर क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी विशेष आयोजन होंगे. सेल्फी ब्रिज में बाइक रैली, बासुकीनाथ और मसानजोर में साइकिल रैली आयोजित होगी. इसके अलावा 14 नवंबर को गांधी मैदान में जात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी जिम्मेदारी जेएसएलपीएस विभाग को दी गई. जनसंपर्क विभाग को नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
डीईओ को बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वॉल पेंटिंग, निबंध और आर्ट प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
इसी क्रम में 12 नवंबर को ब्लड डोनेशन कैंप और 13 नवंबर को एटीम ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजित होगी. अगामी 15 नवंबर को Jharkhand राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर Jharkhand आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में एसी, एसडीएम, डीटीओ सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




