बीकानेर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर को अनेक सौगात दीं. इनमें बीकानेर दिल्ली केंट वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे खास रही. प्रधानमंत्री ने जैसे ही वर्चुअल मोड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खड़े होकर ट्रेन को रवाना किया.
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. केंद्रीय मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए.
ऐतिहासिक यात्रा के बने गवाह
रवानगी से पूर्व स्टेशन पर खड़ी सजी-धजी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों को होड़ देखने को मिली. हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था. सजी धजी ट्रेन सामने थी तो लोगों में उत्साह का माहौल था. बीकानेर से विधिवत तरीके से पहली बार रवाना हुई ट्रेन के साथ सफर करने का गवाह बनने को लेकर भी आमजन में उत्साह था.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा, सीनियर डीसीएम भूपेश यादव, डीसीएम वीरेंद्र जोशी, श्याम पंचारिया, चंपालाल गैदर, नरेश गोयल, अनंतवीर जैन, कृष्ण इणखिया, अशोक प्रजापत, संपत पारीक तथा विनोद चोपड़ा, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को टक्कर
Pan Card QR- क्या आप भी QR Code वाला नया PAN Card बनवाना चाहते है, जानिए इसका प्रोसेस
Health: अगर दिखें ये 5 लक्षण, तो हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर; पुरुषों को तुरंत लेनी चाहिए मेडिकल सहायता
Post Office RD Scheme- इस स्कीम में करें छोटा सा निवेश देगा आपको बड़ी बचत, जानिए इसके बारे में
500 पार पहुंची शुगर भी हो` जाती है गायब! ये हरा पत्ता नहीं चमत्कार है, 50 बीमारियों का है रहस्यमयी इलाज….