हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .हरिद्वार जनपद के कोतवाली लक्सर पुलिस ने पश्चिमी Uttar Pradesh के ड्रग पैडलर को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है.
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने Uttar Pradesh निवासी महेश्वरी को 125 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. महेश्वरी से की गई पूछताछ में पश्चिम Uttar Pradesh के शातिर ड्रग पेडलर अजय का नाम सामने आया था. पुलिस तभी से उसकी तलाश में थी. गुरुवार को पुलिस टीम ने अजय पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम Biharी गोरिया थाना कुमरगांव जिला बदांयू उत्तरप्रदेश को 216 ग्राम अफीम समेत लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में उसने बताया कि अफीम वह दुरीजीत थाना बिनावर जिला बंदायू Uttar Pradesh निवासी व्यक्ति से लेकर आया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?

महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में किया 48 हजार का धोखा

मुरादाबाद में नाबालिग की हत्या: पुलिस जांच में जुटी





