जौनपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में sunday देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपर Superintendent of Police (देहात) आतिश कुमार सिंह ने Monday को बताया कि बंधवा तिराहे पर sunday की देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी देहात ने बताया कि घायल युवक की पहचान करण चौहान के रूप में हुई. वह 9 अक्टूबर को मोलानापुर गांव में राज सिंह चौहान पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी थी. अभियुक्त करण के पास से तमंचा मय कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गया. अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा Prayagraj जिल में गैंगस्टर, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

दोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता, तंग आकर जोड़े हाथ, बोलीं- ऐसा पति!

मप्रः मिसाल प्रोजेक्टम का तीसरा चरण प्रारंभ, अब विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे प्राध्यापक

सिर्फ 2ˈ बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒

रोज़ केˈ खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

मप्रः ऑपरेशन नयन”- डिजिटल अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सख्त और संवेदनशील पहल





