भागलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले का बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में Indian जनता पार्टी ने कुमार शैलेंद्र को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुमार शैलेंद्र ने आरजेडी के शैलेश कुमार को 6,129 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. शैलेश कुमार वर्तमान में राजद छोड़कर जदयू पार्टी में चले गए हैं. शैलेश कुमार अबकी बार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्तैदी से खड़े हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी ने जदयू से टिकट की आस लगाए बागी अर्पणा कुमारी को टिकट दिया है. इस बार राजद ने अपना उम्मीदवार बिहपुर से खड़ा नहीं किया है.
जन सुराज पार्टी से पवन चौधरी चुनाव मैदान में हैं. बिहपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और वीआइपी के प्रत्याशियों के बीच है. भाजपा जहां सवर्ण, गंगोता और दलित वोटरों के भरोसे जीत का दम भर रही है. वहीं वीआइपी एम-वाई, मल्लाह और गंगोता वोटरों के भरोसे चुनाव जीतने की जुगत में हैं. वीआइपी उम्मीदवार को जदयू के सांसद अजय मंडल की ओर से भी मदद मिल रही है. वहीं जन सुराज के प्रत्याशी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं.
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कृष्ण कुमार मंडल बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं. बिहपुर विधानसभा भागलपुर का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है और खगड़िया की सीमा से सटा है. गंगा और कोसी नदी के बीच में बसे इस विधानसभा में किसानों की संख्या अधिक है. केला, मक्का, लिची की खेती यहां पर्याप्त होती है. इस विधानसभा में भूमिहार वोटरों की संख्या अधिक है लेकिन यादव और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like

Trump India Visit: ट्रेड डील हवा में, तेल के रास्ते में दीवार... किस मुंह से भारत आएंगे ट्रंप, रूस-चीन को भड़काने का प्लान तो नहीं?

श्रेया घोषाल कुछ खास करने वाली हैं, तैयारी का वीडियो किया शेयर

साइबर अपराधियों को म्यूल खाता उपलब्ध करवाने वाले चार गिरफ्तार

अधेड़ की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

बेलदा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की पहल पर हुआ “बाल सुरक्षा” पर जागरूकता शिविर




