अगली ख़बर
Newszop

कचहरी से बहिष्कृत अधिवक्ता को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ हाथापाई, जल्द होगी कार्रवाई : एडीसीपी

Send Push

कानपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . विधि छात्र पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले आरोपित प्रिंसराज श्रीवास्तव को कचहरी से गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और वकीलों के बीच हाथापाई हो गयी. गुस्साए वकीलों ने गाली गलौज करते हुए पुलिस को दौड़ाया. इसी बीच एक अधिवक्ता ने दरोगा को थप्पड़ भी जड़ दिया. इस अफरा-तफरी के बीच पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर ले गयी.

बुधवार को हुई इस घटना से सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसे लेकर अपर पुलिस उपायुक्त अंजली विश्कर्मा ने वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

घटना बीते Saturday की है जब रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर में इलाके में रहने वाले विधि छात्र को दबंगों ने इतनी बेरहमी से पीटा था कि उसकी दो उंगलियां कट गई थीं, सिर और पैर में चापड़ से हमला किया गया. जिसमें उसकी आतें भी बाहर आ गयीं थी. फिलहाल छात्र अभी भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. छात्र को जान से मारने के प्रयास के मामले में बुधवार को पुलिस प्रिंसराज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने कचहरी पहुंची थी.

बताते चलें कि आरोपित कचहरी से डिबार यानी बहिष्कृत है. जब पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर ले जा रही थी. तभी वकीलों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी. भीड़ में मौजूद एक वकील ने दरोगा को थप्पड़ भी जड़ दिया. हालांकि पुलिस प्रिंस को गिरफ्तार कर ले गयी. गुरुवार को सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पुलिस के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए अधिवक्ता दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही चारों तरफ पुलिस की किरकिरी होने लगी.

अपर पुलिस उपायुक्त अंजली विश्कर्मा ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस के साथ गाली-गलौज हाथापाई की गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें